बरेली: इज्जतनगर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत, ईयर फोन न लगाए होते तो बच जाती जान!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बरेली।  इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सोमवार को दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इज्जतनगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजेंद्र सिंह के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 14 वर्षीय आदित्य और उसका 11 वर्षीय दोस्त पंकज मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल पटरी पार कर रहे थे। 

सिंह ने कहा, "इज्जतनगर की गली नंबर आठ के निवासी दोनों लड़के बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। आदित्य ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा था, जबकि पंकज मोबाइल फोन पर बात करता हुआ पटरी पार कर रहा था।" उन्होंने बताया कि उसी समय, काठगोदाम से इज्जतनगर स्टेशन की ओर जा रहा एक खाली इंजन पटरी से गुजर रहा था। पटरी के पास खड़े लोगों ने लड़कों को सचेत करने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। 

इस दौरान लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन वे सुन नहीं सके और इंजन की चपेट में आ गए। सिंह ने बताया कि दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार