बदायूं: दर्दनाक! दो माह की मासूम गोद से छिटककर गिरी...ई-रिक्शा के नीचे दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं। अमृत विचार। घर के बाहर खेल रहे बच्चों को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्चाी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में सोमवार को हुआ। गांव निवासी सुरेंद्र के बच्चे पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ घर के बाहर बाग में खेल रहे थे। इसी दौरान एक ई-रिक्शा तेज रफ्तार से गुजरा। सुरेंद्र की बड़ी बेटी की गोद में दो महीने छोटी बेटी आकांक्षा थी। ई-रिक्शा चालक गांव निवासी उमेश ने ई-रिक्शा मोड़ दिया। आकांक्षा गोदी से छिटककर गिर गई।

ई-रिक्शा उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिसौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

ईको कार और टेंपो की भिड़ंत में महिला की मौत
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में टेंपो और ईको कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार महिला की मौत हो गई। हादसा कोतवाली दातागंज क्षेत्र में बरेली मार्ग पर गांव धरेली और समरेर के बीच हुआ। गांव धरेली निवासी कला देवी  (40) अपने पति श्रीकृष्ण और रिश्तेदारों के साथ कपड़ा खरीदने बरेली गई थीं। वह सभी सोमवार को टेंपो में बैठकर वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ईको कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई। हादसे में कमला देवी की मौत हो गई जबकि टेंपो सवार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज और कमला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार