Lucknow News : हादसे में पति की मौत, पत्नी और बेटा घायल
माल -जेहटा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर
Road Accident in Lucknow : माल -जेहटा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति संजू सिंह (32) की मौत हो गई। जबकि पत्नी रोली सिंह और चार वर्षीय बेटा कलश सिंह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माल के गनौरा निवासी संजू सिंह परिवार के साथ शहर में रहते हैं। सोमवार को वह बाइक से पत्नी रोली व बेटे कलश के साथ रहीमाबाद के गोड़वा बरौकी गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। माल इलाके के पतौना मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है।
डिवाइडर से टकराकर टेंपो पलटा, एक यात्री की मौत
पीजीआई के शीतलखेड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह टेंपो डिवाइडर टकराकर पलट गया। हादसे में नीचे दबने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरे घायल को इलाज चल रहा है।
पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक कैंट निवासी चालक विनोद सोमवार सुबह लगभग 6 बजे चारबाग से टेंपो में सवारी लेकर पीजीआई जा रहा था। कुछ सवारियां तेलीबाग में उतर गईं थी। दो सवारी को पीजीआई में उतारना था। सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के थोड़ा आगे शीतल खेड़ा मोड़ के सामने टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक ने कूदकर खुद को बचा लिया लेकिन दोनों यात्री नीचे दब गए। पुलिस ने दोनाें को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास एक मोबाइल मिला था। मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने गोंडा के कन्हैया लाल के परिजन को सूचना दे दी।
सूचना पर कन्हैयालाल की मां धर्मावती बड़े बेटे गेंदा लाल के साथ पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंची थी। बेटे की मौत की सूचना देकर पुलिस धर्मवती को शिनाख्त कराने ले गई। चेहरा देखते ही महिला ने कहा कि साहब ये मेरा बेटा नहीं है । धर्मावती ने कहा कि एक पल को उन्हें लगा कि उनकी पूरी दुनिया ही उजड़ गयी। धर्मावती के मुताबिक पति बिन्देश्वरी चौकीदारी करते हैं। उनके दो बेटे गेंदा और कन्हैया, दो बेटियां राधा और संगीता है। कन्हैया कई वर्षों से जयपुर में रहता है, रविवार रात आठ बजे गोंडा से लखनऊ होते हुए जयपुर जाने के लिए घर से निकला था। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के साथ इस बात का पता लगा रही है कि गोंडा के युवक का मोबाइल मृतक को कैसे मिला। साथ ही मोबाइल का असल मालिक कहां है।
यह भी पढ़ें:- Operation Langda : मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली, असलहा, कारतूस, नकदी और बाइक बरामद
