Operation Langda : मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली, असलहा, कारतूस, नकदी और बाइक बरामद
Lucknow police arrested two robbers : गोमतीनगर के सहारा फ्लाईओवर के पास सोमवार तड़के पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों के पास से पुलिस ने असलहा, कारतूस, नकदी व लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक सोमवार तड़के तीन बजे गोमतीनगर पुलिस टीम सहारा पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट लगी बाइक दिखाई दी। पुलिस टीम को देख कर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी । पुलिस ने उसके पकड़ लिया। दूसरा साथी मौका मिलते ही भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो दोबारा उसने फायर झोंका। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में दूसरे बदमाश के पैर पर भी गोली लगी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी के मुताबिक घायल बदमाशों में चिनहट निवासी महेश रावत और विभूतिखंड निवासी मोनू राजपूत है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित महेश के पास से तमंचा, 1 कारतूस, 1 लेडीज पर्स , 5500 रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपित मोनू रावत के पास से 1 तमंचा, 1 कारतूस ,एक पर्स व 5200 रुपये बरामद किए हैं। बिना नंबर प्लेट गाडी स्पेलन्डर प्लस बाइक भी बरामद हुई है। आरोपितों ने बताया कि विवेकखण्ड में 28 अप्रैल को एक महिला और विपुलखंड से 30 अप्रैल को एक महिला से पर्स लूटा था। आरोपित महेश रावत के खिलाफ गोमतीनगर और बाराबंकी में 13 और मोनू के खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-मजदूर की हत्या कर समाधि पर फेंका शव, शराब ठेके के सीसीटीवी में दिखे तीन संदिग्ध, छह के खिलाफ रिपोर्ट
