बरेली: दोना मेकिंग में स्वरोजगार का सुनहरा मौका, करें मुफ्त मशीन के लिए आवेदन

बरेली, अमृत विचार: खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से दोना मेकिंग के परंपरागत कार्य में रुचि रखने वाले लोगों से आवेदन करने की अपील की गई है। इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार, स्वावलंबन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में दोना मेकिंग मशीनों के निशुल्क वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन होना है।
दोना मेकिंग कार्य में लगे परंपरागत और इस कार्य में रुचि रखने वाले कारीगरों को 10 निशुल्क दोना (पेपर प्लेट) मेकिंग मशीन वितरित करने का लक्ष्य मिला है।
परंपरागत और स्वरोजगार में रुचि रखने वाले या इससे सांबंधित कार्य करने वाले कारीगरों का चयन जिला स्तर पर गठित कमेटी करेगी। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली रजिस्ट्री दफ्तर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक घायल