ओखलकांडा सड़क हादसाः नशे में था ड्राइवर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: ओखलकांडा क्षेत्र में बारात से आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में ड्राइवर के नशे में वाहन को चलाने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है।  

सोमवार को अपराह्न में दुर्घटना के शिकार लोग डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल पहुंचने लगे थे। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने अस्पताल में आकर घायलों का हाल जाना और साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी मरीजों का उपचार चैरिटी में किया जाए। अगर जरूरत पड़े तो ही मरीज को हायर सेंटर रेफर किया जाए। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और एसडीएम राहुल शाह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों से भी बात की तथा अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्राचार्य डॉ. जोशी ने उन्हें अवगत कराया कि घायलों के उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को पहले से ही मुस्तैद कर दिया गया था। जरूरी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार ब्रहमराम (62) निवासी ग्राम गलनी पोस्ट खनस्यू, वाली राम (65) निवासी ग्राम पटरानी मुक्तेश्वर, दिनेश चंद्र (46) ग्राम गलनी, पनीराम (42) निवासी ग्राम पटरानी और दया किशन (40) निवासी ग्राम पटरानी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के शिकार नंदराम (65) की मौत रास्ते में ही हो गई थी और उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। इधर पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि ड्राइवर नशे में था। इस वजह से सड़क हादसा हुआ है। हालांकि अभी आगे की भी जांच की जा रही है।