मेडिकल छात्र-छात्राओं की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

मेडिकल छात्र-छात्राओं की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

हल्द्वानी, अमृत विचार: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अब हाजिरी को लेकर नया नियम बनाया जा रहा है। डॉक्टरों के साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। इसके लिए मशीनों को क्रय किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंदर पढ़ाई की व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के लिए इस योजना पर काम किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के अंदर 400 से भी ज्यादा मेडिकल के विद्यार्थी हैं। बायोमेट्रिक हाजिरी होने से मेडिकल के विद्यार्थियों की उपस्थिति पर सकरात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि अभी तक डॉक्टरों के लिए ही यह नियम था अब मेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है।