मौसम: मई में हो रहा सावन का अहसास 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: मई माह भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन मौसम ने ऐसी पलटी मारी है कि इन दिनों लोगों को सावन का अहसास हो रहा है। हल्द्वानी में बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है। हल्द्वानी में सोमवार तड़के अच्छी बारिश हुई। करीब 36 मिमी पानी बरस गया। बारिश की वजह से तापमान में और भी गिरावट आ गई। दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री कम है। इन दिनों आम तौर पर पारा 37 से 39 डिग्री के आसपास रहता है।

इधर बदले मौसम की वजह से पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8.8 डिग्री कम है। इसके अलावा नैनीताल में तीन मिमी, कैंची धाम में 18.3 मिमी, धारी में 25 मिमी, बेतालघाट में 7.5 मिमी, कालाढूंगी में एक मिमी, मुक्तेश्वर में 8.2 मिमी और चोरगलिया में 20 मिमी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार छह मई को पूरे राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। नैनीताल जिले में आठ मई तक ऑरेंज अलर्ट है। बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। 11 मई तक बारिश होने के आसार हैं। 

वनाग्नि से मिली मुक्ति
करीब एक सप्ताह पूर्व तक राज्य में कई जगह वनाग्नि की समस्या बनी हुई थी। बारिश की वजह से वनाग्नि से काफी राहत मिली है। साथ ही नदी, झीलों का भी जलस्तर बढ़ रहा है। बारिश मौसमी सब्जियों की पैदावार के लिए भी काफी लाभदायक बताई जा रही है।