जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान से तनाव के बीच LOC पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव तथा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर लगभग प्रतिदिन होने वाले संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच यह गिरफ्तारी की गई।

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के कुछ ही देर बाद ही, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के तारखल गांव निवासी वकास को चकन-दा-बाग क्षेत्र के गांव से सैन्य कर्मियों ने हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि वकास अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के समय घुसपैठिये के पास से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।  

संबंधित समाचार