घर से दवा लेने निकली, लौटकर नहीं आई किशोरी

घर से दवा लेने निकली, लौटकर नहीं आई किशोरी

हल्द्वानी, अमृत विचार : घर से दवा लेने निकली किशोरी वापस घर नहीं पहुंची। कोतवाली पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मूलरूप से मंगलपुर गुढरिया चम्पारण बिहार निवासी सोनी देवी पत्नी हरकेश गिरी राजपुरा में परिवार के साथ रहती हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री काजल कुमारी उम्र 16 वर्ष बीती 5 मई की सुबह 11 बजे घर से निकली थी। घर से निकलने से पहले उसने कहा था कि वह दवा लेने जा रही है, लेकिन फिर लौटकर घर नहीं आई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी गई है।