बरेली: डीजे पर डांस के दौरान विवाद, दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव

नवाबगंज, अमृत विचार: गांव मुड़िया तेली में बरात में डीजे पर बच्चों के डांस को दौरान विवाद हो गया और दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। एक पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप है। मारपीट में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक राइफल भी बरामद की है।
गांव मुड़िया तेली के सर्वेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया वह सोमवार शाम कस्बे से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में एक बरात घर के सामने गांव के अरुण कुमार और साजन में झगड़ा हो रहा था, जिन्हें समझाने के लिए वह रुक गया। आरोप है इससे नाराज होकर दोनों लोग उसे गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
इसके बाद वह घर भागकर गया। आरोप है अरुण कुमार, सुभाष, नारायन लाल और उमाकांत ने उसके घर पर पथराव कर दिया, साथ ही राइफल से कई राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी अंगुली टूट गई। पीड़ित सर्वेश ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरी पक्ष से नारायन लाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बच्चों के विवाद में गांव के सोमपाल और उसके पुत्रों सर्वेश, कृष्ण पाल और विपिन के साथ मुनेन्द्र और सुरेन्द्र ने घर पर पथराव किया, जिससे उसकी भाभी धनदेवी घायल हो गईं। पुलिस ने एक राइफल और कारतूस के दो खोखे सहित दोनों ओर से अरुण कुमार, सुभाष और सर्वेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोर्ट ने विवेचक से मांगा जवाब
थाना नवाबगंज पुलिस ने मंगलवार को मुंसिफ कोर्ट में आरोपियों अरुण कुमार, सुभाष और सर्वेश पर को पेश किया। पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन विवेचक रत्नेश कुमार ने कोर्ट में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विवेचक से 13 मई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध कॉलोनियों पर बीडीए की बड़ी कार्रवाई, तीन स्थानों पर चला बुलडोजर