बदायूं: अवैध आतिशबाजी भंडारण में ब्लास्ट, दो की मौत, सीओ करेंगे जांच

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: उसावां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन एक घर में रखी आतिशबाजी में 11 अप्रैल को ब्लास्ट हो गया था। हादसे में उमेश चंद्र उर्फ राहुल पुत्र वीर सहाय और उनके पड़ोसी मनोज पुत्र श्रीपाल की मौत हो गई थी। पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे।

डीएम और एसएसपी ने मौका मुआयना कराया था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना और मामले की जांच करने को निर्देशित किया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी से मामले की जांच कराई गई। जिसमें आतिशबाजी का भंडारण अवैध पाया गया। धूम्रपान की वजह से हादसा होना प्रतीत हुआ है। आगे की जांच सीओ दातागंज करेंगे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बहन की आनी थी बारात...फ्रिज का प्लग लगाते समय करंट से भाई की मौत

संबंधित समाचार