ऑपरेशन सिंदूर का शेयर बाजार पर असर, गिरावट के साथ शुरूआत, 31 पैसे कमजोर हुआ रुपया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद सीमा पार तनाव बढ़ने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे कमजोर होकर 84.66 प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। 

पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का असर रुपये दिखा। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.65 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 84.66 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 31 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.35 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.53 पर रहा। 

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 107.74 अंक की गिरावट के साथ 80,533.33 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 24.35 अंक फिसलकर 24,355.25 अंक पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,794.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़ें : Share Market : सीमा पर तनाव के चलते शेयर बाजारों में गिरावट, निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख, Sensex 156 अंक और Nifty में 82 अंक गिरा

संबंधित समाचार