Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता बोले- 'थैंक्यू मोदी जी, सैल्यूट आर्मी', जानिए क्या बोलीं पत्नी ऐशन्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार ने आतंकवादी ठिकानो पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर संतोष जताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सैन्य बलों के प्रति आभार व्यक्त किया है। शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संतुष्टि जताते हुए कहा, 'थैंक्यू मोदी जी, सैल्यूट आर्मी'।

उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा, सेना की इस कार्रवाई ने हमें सरकार पर भरोसा करने का हौसला दिया है। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने कहा “ भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है। ये उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।”

इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना आज सुबह शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे और शोक संतप्त वातावरण के बीच उन्होंने शुभम की पत्नी के चरणों में झुककर नमन किया और सिर पर हाथ रखकर अश्रुपूरित नेत्रों से सांत्वना दी, तो यह दृश्य उस पीड़ा और सम्मान का गवाह बना जो चंद दिनो पहले कश्मीर घाटी में कायर आतंकवादियों ने पूरे देश को दिया था।सैन्य बलों के पराक्रम की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

संबंधित समाचार