Lucknow University में हुआ मॉकड्रिल, NCC Cadets ने लिया अपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग

Lucknow University में हुआ मॉकड्रिल, NCC Cadets ने लिया अपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय में 64यूपी बटालियन एनसीसी, 63 यूपी बटालियन एनसीसी, 3 यूपी नेवल और 5 यूपी एयर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोदन प्रो. अलोक कुमार राय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार रहे।

प्रो. अलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य में एनसीसी को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त माध्यम बताया और कैडेटों को अनुशासन, तत्परता, और सेवा-भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

2025 (31)

महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैडेटों को आपदा प्रबंधन, संकट की स्थिति में त्वरित और प्रभावशाली प्रतिक्रिया, और नेतृत्व कौशल से युक्त व्यवहार की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य कैडेटों को युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों जैसे बम विस्फोट, अचानक ब्लैकआउट, अथवा किसी घायल को अस्पताल पहुंचाने जैसी स्थिति में अनुशासित और समन्वित ढंग से कार्य करने हेतु प्रशिक्षित करना था। अभ्यास के दौरान कैडेटों ने वास्तविक परिस्थितियों का सामना करते हुए रणनीतिक संचालन, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, और संकट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास किया। यह अनुभव न केवल उनके मानसिक और शारीरिक बल को सुदृढ़ करता है, बल्कि उनमें टीमवर्क और सेवा भाव की भावना को भी प्रबल करता है।

2025 (32)

कार्यक्रम में दोनों बटालियनों के वरिष्ठ अधिकारी एवं विश्वविद्यालय से जुड़े एनसीसी अधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। 64 यूपी बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय (प्रशासनिक अधिकारी), वहीं 63 यूपी बटालियन एनसीसी से कर्नल आर. पी. सिंह (कमांडिंग ऑफिसर), लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी (प्रशासनिक अधिकारी), 63 के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मेजर प्रो राजेश शुक्ला, मेजर डॉ किरण लता डंगवाल, 3 यूपी नेवल के ए.एन.ओ. ले कमांडर प्रो. डी के सिंह, 64 यूपी बटालियन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ रजनीश कुमार यादव और 5 यूपी एयर एनसीसी के ए.एन.ओ डॉ नागेंद्र मौर्या तथा 64 एनसीसी के सूबेदार मेजर अशीष सिंह, 63 एनसीसी सूबेदार मेजर  अरविंद कुमार यादव, 64 के सूबेदार राम कृष्ण तिवारी जिन्होंने एनसीसी के कैडेट्स को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जिसमे एनसीसीसी के सभी बटालियन से 100 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. वी के शर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रो राकेश द्विवेदी, डायरेक्टर आई पी पी आर प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर  सांस्कृतिकी प्रो अनूप भारतीय व अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी साथ ही प्रशासनिक कार्यलय के सभी कर्मचारी, कुलपति कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर एनसीसी कैडेट्स ने यह संकल्प लिया कि वे देश और समाज की सेवा हेतु सदैव तैयार रहेंगे और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे।

देखें वीडियो- 

यह भी पढ़ेः पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों पर की गोलीबारी, 12 निर्दोश लोगों ने गवाई जान

ताजा समाचार