बच्ची से दरिंदगी में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बच्ची से दरिंदगी में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

हल्द्वानी, अमृत विचार : महज सात साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी कल्लू सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, लेकिन परिवार अब भी डरा हुआ है। मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पीड़ित परिवार की मदद के लिए अपने प्रतिनिधि को भेजा। 
       

बता दें कि यह घटना टीपीनगर चौकी क्षेत्र में घटी थी। आरोपी तीन ताश निवासी गणेश उर्फ कल्लू, अपनी मां के साथ सो रही बच्ची को आधी रात उठा ले गया था। वह दुष्कर्म तो नहीं कर पाया, लेकिन दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं। पुलिस आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस मामले में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन कश्यप पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंची। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिवार ने उन्हें बताया कि घटना के बाद वह डर के साए में जी रहे हैं। जिसके बाद कंचन ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा और फिर सीओ सिटी नितिन लोहनी से मुलाकात की। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़ित परिवार को डरने की जरूरत नहीं है।