कानपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 10 लाख के जेवर चोरी: व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर उठाये सवाल...

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के अहिरवां में चोर आभूषण की दुकान से दस लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज चेक किया। अहिरवां के सदानंदनगर निवासी संतोष स्वर्णकार के अनुसार उनकी घर से करीब 200 मीटर दूरी पर जय मां वैष्णो ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार रात को वह दुकान बंद कर घर गए थे।
बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो घटना की जानकारी दी। दुकान पहुंचने पर कैमरे देखने से पता चला कि दो चोर देर रात करीब 12 से एक बजे के बीच गैलरी की तरफ लगे चैनल और शटर को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे। फिर दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
वहीं चोरी की सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी चेक किए। मौके पर पहुंचे आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि रात के समय पुलिस गश्त नहीं हो रही है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। थाना प्रभारी चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में शादी वाले घर में लगी आग: जिंदा जलकर बच्चे की मौत, रो-रोकर परिजन बदहवास, पोस्टमार्टम से इंकार