कानपुर में शादी वाले घर में लगी आग: जिंदा जलकर बच्चे की मौत, रो-रोकर परिजन बदहवास, पोस्टमार्टम से इंकार

कानपुर, अमृत विचार। सनिगवां में शादी वाले घर में आग लगने से कमरे में मौजूद पांच साल का बच्चा जिंदा जल गया। बच्चा अपनी मौसी की शादी में मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर आया था। लखनऊ के सकरा गांव निवासी अमानत चट्टा संचालक हैं। उनका पांच साल का बेटा जमान था। परिजनों ने बताया कि जमान के नाना सनिगवां संदीपनगर निवासी करीम की बेटी और जमान की मौसी नसरीन की 10 मई को शादी थी।
जिसके चलते वह बीते मंगलवार को अपनी मां चांदनी और बड़े भाई आठ वर्षीय शाद के साथ नाना के घर आया था। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर को जमान बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था। घर के बाकी लोग शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी दौरान संदिग्ध हालात में अचानक कमरे में आग लग गई। इस पर दो बच्चे तो भाग निकले लेकिन जमान कमरे में फंस गया।
आग की चपेट में आने से कमरे में रखा दहेज का सारा सामान और जमान जल गया। दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझायी। सनिगवां चौकी प्रभारी जमान को कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जमान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- सतीश महाना ने पहलगाम हमले में मारे गए Kanpur के शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात: कही ये बात...