लखीमपुर खीरी : घर के बाहर विशालकाय अजगर देख ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा
मझगई, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर गांव हक्कल पुरवा पहुंच गया। घर के बाहर अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए। मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए उसे पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची लुधौरी वन रेंज की टीम ने अजगर को छेदुईपतिया के जंगल में छोड़ दिया है।
गुरुवार की दोपहर गांव हक्कलपुर निवासी आशाराम मौर्य के घर से कुछ दूरी पर लगी बांस की झाड़ियों में कुछ लोगों को एक अजगर दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर देखने वालों की मौके पर भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की लुधौरी वन रेंज को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही गांव के हरद्वारी, वेद प्रकाश, पवन कुमार, आशाराम व विनेश ने हिम्मत जुटाई और बड़ी सावधानी के साथ अजगर को पकड़कर एक बोरी में कर लिया। सूचना के एक घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मी सरताज अली व शराफत अली अजगर को लेकर जंगल पहुंचे और उसे छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया था। टीम ने अजगर को पकड़कर बफरजोन के छेदुईपतिया के जंगल में छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 12 फिट थी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चोरों ने तीन घरों में लगाई सेंध...लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार
