लखीमपुर खीरी: चोरों ने तीन घरों में लगाई सेंध...लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव अजमतपुर में चोरों ने बुधवार की रात तीन घरों को निशाना बनाया। सेंध लगाकर घर में घुसे चोर नकदी के साथ लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
गांव अजमतपुर निवासी सोनी विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को वह घर पर नहीं थी। अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में गई थी। घर पर परिवार के अन्य सदस्य थे जो सो रहे थे। बुधवार की रात पिछली दीवार में सेंध लगाकर चोर घर में घुस गए। अलमारी व संदूकों का ताला तोड़ दिया। कमरों में रखा सामान खंगाल लिया। चोर घर में रखी 18 हजार नकदी, एक जोड़ी सोने की माला, पायल आदि जेवर चोरी कर ले गए। चोरों ने गांव के रंजीत व रामप्रसाद के मकान को भी निशाना बनाया।
नकब लगाकर घुसे चोर नकदी और लाखों रुपये के जेवर बटोर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब लोग सोकर उठे। कमरों में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। एक ही रात तीन घरों में चोरी की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेत व शारदा नहर में गोवंश अवशेष मिलने से फैला आक्रोश
