Kanpur: युवक को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट, फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार, तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नानकारी में तेज बाइक चलाने का विरोध करने पर युवक की पीट पीटकर हत्या किए जाने के मामले में कल्याणपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  जबकि मुख्य आरोपित को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

नानकारी निवासी सुमित का गत 24 अप्रैल को इलाके के दबंग गुड्डू से तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर गुड्डू ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर सुमित पर लाठी डंडों व लोहे की राड से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया था। जिसकी हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने फरार हत्यारोपित आनंद शर्मा व रवि कुमार को गुरुवार सुबह कल्याणपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपित गुड्डू को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: सड़क हादसे में रिटायर्ड एएसआई की मौत, पत्नी गंभीर, कार से कर्वी जा रहे थे, आगे चल रही बस से टकराए

 

संबंधित समाचार