अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 1,000 से अधिक ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेना से बाहर करने का दिया आदेश, 30 दिन का दिया समय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी पहचान वाले सैनिकों को सेना से तुरंत बाहर निकालने का आदेश दिया है और अन्य ट्रांसजेंडर सैनिकों को स्वयं की पहचान बताने के लिए 30 दिन का समय दिया है। 

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को सेना में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को अनुमति दे दी थी जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। 

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रक्षा विभाग में अब ट्रांसजेंडर नहीं होंगे।’’ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्धारित करना मुश्किल है कि सेना में कितने ट्रांसजेंडर हैं लेकिन मेडिकल रिकॉर्ड से इसका पता लगाया जाएगा जिसके बाद इन सैनिकों को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने एक बयान में बताया कि जो 1,000 सैनिक ट्रांसजेंडर के रूप में अपनी पहचान पहले ही सार्वजनिक कर चुके हैं, उन्होंने सेना से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिशा-निर्देशों के अनुसार, शेष ट्रांसजेंडर सैनिकों को विभाग के समक्ष अपनी पहचान स्वेच्छा से बताने के लिए छह जून तक का समय दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेना प्रमुखों की बैठक शुरू, पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार होगी प्लानिंग

संबंधित समाचार