अवैध टैक्सी बाइक कारोबार करने वालों का लाइसेंस होगा निरस्त
हल्द्वानी, अमृत विचार: चांदमारी, काठगोदाम में फर्जी तरीके से बाइक टैक्सी कारोबार करने वाले आनंद यादव का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके लिए एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय में परिवहन आयुक्त को भेज दी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से परिवहन आयुक्त को आनंद यादव का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष काठगोदाम को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। एआरटीओ ने थानाध्यक्ष से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। बताया कि एक ही नंबर प्लेट की दो स्कूटी को काठगोदाम पुलिस की ओर से सीज किया गया है।
बीके सिंह ने बताया कि छापेमारी के बाद आरोपी को स्पष्टीकरण देने और तीन दिन के भीतर संभागीय परिवहन कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था। लेकिन न तो स्पष्टीकरण दिया गया और न ही आरोपी कार्यालय में उपस्थित हुआ। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को एआरटीओ ने पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की। पाया कि फर्जी तरीके से एक ही नंबर की दो स्कूटी का संचालन करने के साथ ही करीब 26 वाहन अवैध तरीके से टैक्सी बाइक कारोबार में चलाए जा रहे थे। इस दौरान प्राइवेट नंबर की 8 मोटरसाइकिल, 13 टैक्सी बाइक और 5 बिना पंजीकरण वाहन सहित कुल 26 वाहन बरामद हुए थे।
