कानपुर में रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी: पैसे मांगने पर दी धमकी, इन पर दर्ज हुई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बेटियों की रेलवे व सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला ने दंपति से 15 लाख की ठगी की। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी महिला समेत उनके दो बेटियों ने धमकाया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी लियाकत हुसैन के अनुसार सना फातिमा और हिना फातिमा ललितपुर जिले  के मैरोनी सीएचसी में संविदा पर कार्यरत थीं। लियाकत ने बताया कि उनकी बेटियों को रोेजाना कानपुर सेे ललितपुर आने जानेे में समस्या होेती थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के भोपाल के गोविन्द नगर निवासी महिला शहजहां खान से हुई। 

जिसने लियाकत को बताया कि उसकी भोपाल और दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों से पहचान है। वह उनकी दोनो बेटियों की सरकारी अस्पताल या रेलवे में नौकरी लगवा देगी। इसके बाद शहजहां नेे उनकी बेटियोें के शैक्षिक दस्तावेज भी मांगे। फिर जुलाई 2021 को शहजहां ने उन्हें फोन कर बेटियों की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख की मांग की। इस पर लियाकत ने उन्हें दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। कुछ समय बीत जानेे के बाद शहजहां ने फिर से नौकरी के लिए डेढ़ लाख की मांग की। इस पर लियाकत ने फिर से रुपये भेजे। 

इसके बाद नवंबर 2021 को शहजहां ने पीड़ित की पत्नी को फोन कर नौकरी पक्की हो जाने की बात कहते हुए दस लाख मांगे। इस पर लियाकत ने किसी तरह से महिला को दस लाख रुपये भी भेजेे। फिर मार्च 2022 में शहजहां नेे फोन कर बताया कि उनकी बेटियों की भोेपाल में नौकरी लग गई है और जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर भी आ जायेगा। इसके बाद आरोपित महिला नेे फिर से रुपयों की मांग की। इस पर लियाकत और उनकी पत्नी नेे डेढ़ लाख रुपये भेज दियेे। उसके बाद भी समय बीतता गया लेकिन बेटियों की नौकरी नहीं लगी। 

फिर लियाकत और उनकी पत्नी ने शहजहां से रकम वापस मांगना शुरू किया तो वह टाल मटोली करने लगी।इसके बाद वे लोग भोपाल शहजहां के घर पर भी रकम मांगने गये। लेकिन शहजहां समेत उनकी बेटी रूबी ने उनके साथ अभद्रता कर भगा दिया। फिर अप्रैल 2024 में पीड़ित ने शहजहां की दूसरी बेटी शिरीजा को फोन कर मां से रकम दिलवानेे की मांग की तो शिरीजा ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए धमकाया। 

आरोप है कि रेलबाजार पुलिस से शिकायत करने के पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। थाना प्रभारी बहादुर सिंह नेे बताया कि तहरीर पर धोेखाधड़ी, धमकाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में KDA की अग्निकांड के बाद चमनगंज में पहली कार्रवाई: बिस्कुट समेत दो फैक्ट्रियां सील, इस तरह हो रही थी संचालित

संबंधित समाचार