भारत-पाक में तनाव के चलते कानपुर में अलर्ट: अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से वार्डों की तैयारी शुरू की...

भारत-पाक में तनाव के चलते कानपुर में अलर्ट: अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से वार्डों की तैयारी शुरू की...

कानपुर, अमृत विचार। कोरोना काल में जिस तरह डॉक्टरों ने अपनी और अपनों की जान की परवाह किए बिना अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए अपना कर्तव्य निभाया था। ठीक उसी तरह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस जंग के लिए भी तैयार है। अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से वार्डों तैयारी करनी शुरू कर दी है। 

वहीं, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को आपात स्थिति में काम करने के लिए प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला ने कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष के साथ बैठक की हैं, जिसमे उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। 

बैठक में शामिल हुए डॉक्टरों ने देश प्रेम और देश के प्रति एकजुटता दिखते हुए स्वतंत्र रूप से अपनी-अपनी छुट्टी भी निरस्त कर दी है। इसी तरह उर्सला, कांशीराम अस्पताल, केपीएम, नारायना मेडिकल कॉलेज समेत आदि अस्पतालों में भी वार्डों सुरक्षित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में जलकल ने वैध और अवैध दोनों वाहन धुलाई सेंटर बंद कराए: रोक के बाद भी खोलने पर सामान जब्त के साथ होगा मुकदमा