रायबरेलीः पड़ोसी ने की दिव्यांग की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या, मृतक के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
4.png)
खीरों/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मर्दनपुर मजरे धुराई में बृहस्पतिवार की देर शाम को पड़ोसी ने एक दिव्यांग की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीण बुजुर्ग की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक के भाई के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने नामजद पड़ोसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मर्दनपुर मजरे धुराई निवासी रामकिशोर पुत्र बाबूलाल लोधी ने आरोप लगाया है कि मेरा भाई महेश कुमार लोधी (50) पुत्र बाबूलाल लोधी कर्नाटक में कुल्फी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन विगत लगभग दस वर्ष पूर्व कर्नाटक में ही सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो जाने से वह घर पर अकेला ही रहता था। जबकि उसकी पत्नी मुन्नीदेवी अपने बेटे अंकित, राजा और बेटी सिम्मी के साथ कर्नाटक में कुल्फी बेचकर परिवार चला रही है। गुरुवार की देर रात को पड़ोसी गोवर्धन लोधी पुत्र चंदिका प्रसाद लोधी से मेरे भाई महेश लोधी की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिससे गोवर्धन ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ महेश लोधी की पिटाई की। इसी दौरान देर रात जब मेरा भाई महेश लोधी दरवाजे चारपाई पर सो रहा था। तभी गोवर्धन लोधी ने अज्ञात लोगों के सहयोग से कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक भाई रामकिशोर की सूचना पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के शिकायती पत्र के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ेः अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, भारत-पाक सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा पर हुई चर्चा