अयोध्या के नए SSP के रूप में अपनी सेवाएं देंगे डॉ गौरव ग्रोवर, बोले- सुरक्षा व्यवस्था हमारी प्राथमिकता

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या। नवागत SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने रामनगरी, अयोध्या जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने SSP को सलामी दी। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने चार्ज लेने के बाद कहा कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं उसमें जनसुनवाई सबसे ऊपर है। कानून व्यवस्था क्राइम कंट्रोल करना, पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्य भी होंगे, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। 

इसके बाद SSP डॉ ग्रोवर ने कहा विभिन्न थानों का निरीक्षण किया जाएगा। अयोध्या की संवेदनशीलता व धर्म नगरी को लेकर एसएसपी बोले कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात, ऐतिहासिक और प्राचीन नगरी जो विश्व विख्यात है वहां पर मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है, विशेष रूप से इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था उच्च प्राथमिकता के रूप में रहेगी। हर चुनौती को फेस करने के लिए पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी, घटना दुर्घटना रोकने के लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाए जाएंगे।

जानिए कौन हैं SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर

साल 2013 के IPSअफसर डॉ ग्रोवर मूल रूप से भटिंडा, पंजाब के रहने वाले है। उनका जन्म 1986 में हुआ था। डॉ  ग्रोवर को MBBS की डिग्री भी हासिल है और आईपीएस बनने से पहले वे पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टरथे। इन्हे अपनी सेवाओं के लिए साल 2020 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, 2022 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड और महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क प्लेटिनम का सम्मान साल 2024 में मिल चुका है। डॉ. ग्रोवर ने गोरखपुर में तैनाती के दौरान फर्जी डिग्री, फर्जी प्रमाण पत्र से क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर बड़ी कार्यवाई की थी उन्होंने नकली सोना बेचने और फर्जी स्टॉप बेचने का भी भंडाफोड़ किया था।     

ये भी पढ़े : UP सरकार ने अयोध्या की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उठाये ये बड़े कदम

संबंधित समाचार