‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार :  नागपुर पुलिस ने केरल के एक छात्र कार्यकर्ता रेजाज एम शिबा सिद्दीकी को ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपत्तिजनक लेख सहित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक (26)केरल के एर्नाकुलम के एडप्पल्ली का रहने वाला है।उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।रेजाज ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ से जुड़ा है और ‘मकतूब मीडिया’ और ‘द ऑब्जर्वर पोस्ट’ जैसे मीडिया आउटलेट्स के माध्यम से जातिगत भेदभाव, धार्मिक हिंसा, राज्य उत्पीड़न और वंचित समुदायों के मुद्दों पर लिखता है।

एजाज हाल ही में दिल्ली गया था। वापसी में, वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नागपुर में रुका, तभी पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी), 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 351 (आपराधिक धमकी) और 353 (अफवाह फैलाना और अव्यवस्था पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, एजाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नक्सल विरोधी अभियान और ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए और भारत सरकार के खिलाफ नफरत भरे और भड़काने वाली पोस्ट शेयर किए थे।

यह भी बताया गया है कि उसके मोबाइल फोन पर "ऑपरेशन सिंदूर मानवता पर हमला है" वाला एक आपत्तिजनक बयान भी मिला है। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से प्रतिबंधित माओवादी संगठनों से संबंधित 10 आपत्तिजनक किताबें, पत्राचार और लेख और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। जैसे ही खुफिया एजेंसियों ने एजाज के मोबाइल फोन पर कड़ी निगरानी करके प्राप्त जानकारी पुलिस को दी, मारवाड़ी चौक इलाके के एक होटल में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नागपुर पुलिस और नक्सल विरोधी अभियान दल फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:=देश में ATM बंद होने की अफवाह, बैंको ने सोशल मीडिया पर बताया फेक न्यूज़, बोले- पर्याप्त कैश उपलब्ध

संबंधित समाचार