Mahoba: एक माह से किशोरी लापता; पुलिस सो रही चैन की नींद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, पिता के उड़े होश

Mahoba: एक माह से किशोरी लापता; पुलिस सो रही चैन की नींद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, पिता के उड़े होश

महोबा, अमृत विचार। थाना चरखारी क्षेत्र के ग्राम रिवई में एक 13 वर्षीय दलित किशोरी के अपहरण होने और एक माह बाद बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम की मांग किए जाने से परिवार दहशत में आ गया है। वहीं पुलिस द्वारा एक माह तक कोई कार्रवाई न किए जाने से अब पुलिस भी सकते में आ गयी है। 

मालूम हो कि चरखारी थाना क्षेत्र के रिवई गांव निवासी हरदयाल की 13 वर्षीय बालिका रमाकान्ती 11 अप्रैल की शाम घर से सौदा लेने के लिए गांव की ही दुकान में गयी थी। लेकिन रात होने पर जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन हरकत में आए और गांव में तलाश शुरू की। इसी बीच शक के आधार पर हरदयाल ने गांव के ही तीन युवकों के विरूद्ध थाना चरखारी में सूचना दर्ज करायी जिसमें पुलिस ने 12 अप्रैल को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया ओर नामजद तीनों अभियुक्तों से कड़ाई के साथ पूछताछ की। लेकिन बालिका का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने बालिका की तलाश को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। 

पिता हरदयाल ने बताया कि 7 मई को उसके मोबाईल पर उसी की पुत्री के मोबाइल नम्बर से फोन आया जिसमें बालिका को सकुशल वापस ले जाने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। फिरौती मांगने वाली महिलाओं में मन्नू, पूजा व पिंकी तथा गांव के ही विजय पुत्र कंधी के नामों का उजाकर किया है। पुलिस अधीक्षक महोबा को दिए प्रार्थना पत्र में हरदयाल ने अपहरण किए जाने वाले का जिक्र भी किया है तथा स्थानीय पुलिस द्वारा एक माह तक बालिका की तलाश न किए जाने के आरोप के साथ बालिका को बरामद कराए जाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक चरखारी को तलब करते हुए घटना और उसकी प्रगति की आख्या मांगी है, और शीघ्र ही बालिका को बरामद किए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाजारों में बढ़ी ट्रांजिस्टर और टॉर्च की मांग, ब्लैक आउट के बाद बाजारों में आने लगे खरीदार, व्यापारियों ने मंगवाएं उत्पाद