Kanpur: बाजारों में बढ़ी ट्रांजिस्टर और टॉर्च की मांग, ब्लैक आउट के बाद बाजारों में आने लगे खरीदार, व्यापारियों ने मंगवाएं उत्पाद

कानपुर, अमृत विचार। शहर में ब्लैक आउट के बाद अब शहरवासियों ने इलेक्ट्रॉनिक बाजार का रुख कर लिया है। संभावित युद्ध की तैयारियों को करते हुए बाजारों में ट्रांजिस्टर, टॉर्च सहित बैटरी से चलने वाले अन्य उत्पादों की मांग बढ़ गई है। हालात यह है कि बैटरी के उपकरण आउट ऑफ फैशन होने के चलते खरीदारों को यह जल्द मिल भी नहीं रहे हैं। इसके चलते व्यापारियों ने भी अब इनके ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर और उसके तुरंत बाद शहर में मॉकड्रिल और ब्लैक आउट से शहरवासी सुरक्षा के प्रति जागरूक हैं। इसका असर शहर की सागर मार्केट, नेहरू नगर, रहमानी मार्केट जैसी इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में दिखने लगा है। खरीदार यहां पर बैटरी से चलने वाली टॉर्च, छोटे रेडियो, बैटरी वाले पंखे खरीदने आ रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इन उत्पादों की मांग बाजार में अचानक बढृ गई है।
माना जा रहा है कि संभावित युद्ध के चलते कई दिनों तक बिजली जाने पर इन उपकरणों की जरूरत पड़ने की वजह से यह मांग बाजार तक पहुंची है। दिन में कई खरीदार बाजारों में इन उपकरणों को तलाशते हुए पहुंच रहे हैं। सागर मार्केट इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष गोयल ने बताया कि बाजार में दो दिन से कई खरीदार इन उत्पादों को खरीदने आ चुके हैं। मांग बढ़ने से अब व्यापारी भी बैटरी से संचालित उत्पादों का ऑर्डर दे रहे हैं। खरीदारी करने आने वालों को दो या तीन दिन बाद उत्पादों के लिए बुलाया गया है।
मोमबत्तियों की मांग बढ़ी
उधर शहर की बाजारों में मोमबत्तियों की भी मांग बढ़ी है। चौक स्थित मोमबत्ती के थोक व्यापारी ने बताया कि बाजार में छोटी मोमबत्ती की मांग थी। एक दो दिन से अचानक बड़ी मोमबत्ती की मांग बढ़ गई है। खासतौर पर रिटेल कारोबारियों ने यह मांग करनी शुरू कर दी है। सौ से अधिक बॉक्स दो दिन में बिक चुके हैं।