एमबीपीजी के छात्रों ने की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: कुमाऊं विश्वविद्यालय की 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं का छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।  एमबीपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को चीफ प्रॉक्टर कविता बिष्ट के समक्ष  विरोध जताते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि विवि ने  13 मई से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया और 10 मई (आज) तक परीक्षाफार्म भरने हैं। एसाइनमेंट भी बनाने हैं। ऐसे में विवि को छात्र हित में परीक्षा तिथि आगे बढ़ानी चाहिए।

इसे लेकर कुमाऊं विवि के कुलपति डॉ. दीवान सिंह रावत को ज्ञापन भी भेजा गया। कॉलेज के छात्र कमल बोरा ने बताया कि 10 दिन पहले सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम आया। इसके ठीक बाद  विद्यार्थियों को असाइनमेंट दे दिए गए। साथ ही विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म को सत्यापन करने की प्रक्रिया में उलझे रहे। अब विवि ने 13 मई से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रहित में परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता सागर जोशी, योगेश बिष्ट, सागर मनराल, दीपक चिलवाल आदि मौजूद रहे।