गंदगी फैलाने पर पालिका ने की चालानी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद नैनीताल ने शहर की स्वच्छता को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान और मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों और दुकानों के आसपास गंदगी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

अधिकारियों ने पाया कि कुछ दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़कों और नालियों में फेंक रहे हैं। इससे शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही है। पालिका ने नालों में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की। पालिका कर्मियों ने लोगों को निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया। बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।