Kanpur में बाइक सवार की मौत: हाइवे पर खड़ी कार से टकराने पर हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर एक बाइक रोड पर खड़ी कार में पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार कार सहित मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। 

कन्नौज जनपद के उत्तम गांव निवासी 45 वर्षीय राघवेंद्र सिंह पुत्र सत्यभान सिंह शुक्रवार को कानपुर जा रहे थे। तभी बिल्हौर में कानपुर अलीगढ़ हाईवे बाईपास पर नवनिर्माणाधीन बिल्हौर थाने के निकट रोड पर खड़ी एक कार में पीछे से टकरा गई। हादसे में राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद कार सवार कार सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल कार की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें- Mahoba: एक माह से किशोरी लापता; पुलिस सो रही चैन की नींद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती, पिता के उड़े होश

 

संबंधित समाचार