चीन को याद आया मौलिक हित, भारत-पाक संघर्ष पर बोला, 'तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित, दोनों पक्षों से शांति का आग्रह' 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बीजिंग। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार जंग जैसे हालात बने हुए है पाकिस्तान सुधरने की जगह भारत की ओर ड्रोन और सैन्य हमले कर रहा है जबकि भारत ने अबतक केवल अपनी रक्षा के लिए ही पाकिस्तान को माकूल जवाब देते हुए चेताया भी है कि भारत युद्ध नहीं चाहता है अगर पाकिस्तान यही रुक जाता है तो भारत भी आगे कोई कार्यवाई नहीं करेगा।अब इसी बीच पाकिस्तान का हिमायती चीन ने शांति की बाते कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बहरत और पाकिस्तान को शांति और संयम बरतने का आग्रह किया।   

चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने तथा शांति और संयम बरतने का शनिवार को आग्रह किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यह बात की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर की। प्रवक्ता ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित है।

उन्होंने कहा कि चीन दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का पुरजोर आग्रह करता है, जिससे तनाव और बढ़ सकता है। प्रवक्ता ने कहा, "यह भारत और पाकिस्तान दोनों के मौलिक हितों के लिए तथा एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही चाहता है।" उन्होंने कहा कि चीन इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़े : भारत-पाक के बीच तनाव पर सऊदी अरब का बयान, 'तनाव कम करने, मौजूदा सैन्य संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास जारी'

 

संबंधित समाचार