सुप्रीम कोर्ट में ACP मोहसिन को चुनौती देगी छात्रा; निर्भया का केस लड़ने वाली सीमा समृद्धि को सौंपा अपना मामला

आईआईटी छात्रा ने कहा, गलत तरीके से दर्ज रिपोर्ट खारिज कराऊंगी 

सुप्रीम कोर्ट में ACP मोहसिन को चुनौती देगी छात्रा; निर्भया का केस लड़ने वाली सीमा समृद्धि को सौंपा अपना मामला

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण मामले में निलंबित एसीपी मोहसिन खान को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी व चार्जशीट पर स्टे को अब पीड़िता सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। निर्भया का केस लड़ने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि पीएचडी छात्रा का केस लड़ेंगी। छात्रा मोहसिन की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को स्पंज करने की अपील करेगी। छात्रा का कहना है कि एफआईआर गलत तरीके से दर्ज कराई गई है। 

पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में यौन शोषण समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को एसीपी ने चार्जशीट और गिरफ्तारी पर रोक के लिए स्टे लिया। 12 मार्च को एसीपी को पुलिस मुख्यालय ने निलंबित किया। 

इसके बाद 29 अप्रैल को कोर्ट ने पीएचडी छात्रा के खिलाफ भी रिपोर्ट के आदेश दिए। जिसमें मोहसिन की पत्नी सुहेला सैफ ने छात्रा पर घर में घुसकर धमकाने, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले मंर हत्या के प्रयास की धारा न लगाने पर सुहेला ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर धारा बढ़ाने की मांग की थी। आईआईटी छात्रा ने इस रिपोर्ट को झूठा बताकर स्पंज करने की मांग की। 

छात्रा का यह भी कहना है कि मोहसिन को हाईकोर्ट से राहत व क्रास रिपोर्ट होने के बाद उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। इसे देखते हुए उसने सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि से मुलाकात कर अपना केस सौंपा है। मामले से संबंधित सभी दस्तावेज अधिवक्ता को दिए हैं। सीमा समृद्धि ने भरोसा दिलाया है कि उन पर दर्ज क्रास रिपोर्ट रद और मोहसिन को हाईकोर्ट से मिली राहत भी खारिज कराएंगी। 

यौन उत्पीड़न नहीं, लव जिहाद का केस 

अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने बताया कि पीड़ित आईआईटी छात्रा को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। यह मामला शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का नहीं, दुष्कर्म और लव जिहाद से जुड़ा है। पीड़ित छात्रा पर गलत तरीके से कोर्ट की मदद से क्रास रिपोर्ट हुई है। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करुंगी। मोहसिन को सजा दिलाउंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur में ब्रिटेन के फुटसल खेल की धूम; सिटी में 16 और मैदान बनेंगे, नगर आयुक्त बोले- एक महीने में तैयार हो जाएंगे सभी ग्राउंड

ताजा समाचार

शुरुआती कारोबार में इज़राइल-ईरान संघर्ष का दिखा असर, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, डॉलर के मुकाबले रूपये में 11 पैसे की बढ़त 
ईरान के मंत्री का इजरायल से जंग के बीच बड़ा बयान, कहा- 'राष्ट्रपति ट्रंप चाहें तो बस एक फोन कॉल...'
घाघरा पुल की मरम्मत से यातायात बाधित, तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट, भीषण जाम से परेशान लोग
आखिर क्रूरता में क्यों बदल रही स्त्री की कोमलता? जानें क्या बोले एक्सपर्ट
13 हजार छात्रों के आवेदन से BBAU उत्साहित, बोले कुलपति- सामाजिक समावेशन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध
इकाना स्टेडियम में जल्द होंगे यूपी टी-20 के मुकाबले, लीग के लिए 18 जून को शहर में होगा ऑक्शन