Kanpur में ब्रिटेन के फुटसल खेल की धूम; सिटी में 16 और मैदान बनेंगे, नगर आयुक्त बोले- एक महीने में तैयार हो जाएंगे सभी ग्राउंड

Kanpur में ब्रिटेन के फुटसल खेल की धूम; सिटी में 16 और मैदान बनेंगे, नगर आयुक्त बोले- एक महीने में तैयार हो जाएंगे सभी ग्राउंड

कानपुर, अमृत विचार। ब्रिटेन में मशहूर फुटसल खेल (इनडोर फुटबॉल) की शहर में मांग बढ़ रही है। शास्त्री नगर स्थित यूपी के पहले फुटसल मैदान के बाद अब खेल प्रेमियों के लिये नगर निगम 16 नये मैदान तैयार करने जा रहा है। इन मैदानों में फुटसल ग्राउंड के साथ ही बाक्स क्रिकेट भी तैयार होगा। उत्तर के साथ ही दक्षिण क्षेत्र में 8 मैदान तैयार होंगे। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार 4 फुटसल ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हो गया और सप्ताह भर के भीतर अलग–अलग जोनों में 12 नये ग्राउंडों का निर्माण शुरू हो जाएगा। एक फुटसल ग्राउंड लगभग 15 लाख की लागत से तैयार होगा। 

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने शहर के 18 स्थानों पर बॉक्स क्रिकेट व फुटसल ग्राउंड तैयार करने की योजना बनाई थी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के शास्त्री नगर और बाबूपुरवा में फुटसल ग्राउंड तैयार कर लिया गया है। जहां खेल प्रेमियों की भीड़ बढ़ रही है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने फुटसल ग्राउंड (फुटबाल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बना मैदान) को लेकर बताया कि इस तरह के मैदानों को तैयार करने के लिए नगर निगम की ओर से औसतन 15 लाख रुपये प्रति मैदान पर खर्च होंगे। इतनी राशि से हम मैदानों में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली सुविधाएं देंगे। उन्होंने बताया कि बॉक्स क्रिकेट में खिलाड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं, वहीं फुटसल ग्राउंड में भी 15 से अधिक खिलाड़ी एक मैच में शामिल हो सकते हैं। 

इन स्थानों पर बनेगा फुटसल ग्राउंड

जोन–1 में रायपुरवा रामलीला पार्क, जोन–2 में वार्ड 62, 70 व राम गोपाल चौराहा पार्क, जोन–3 में रामलीला पार्क, बसंत विहार, वार्ड–36 व 80, जोन–5 में वार्ड 7 चरण सिंह कालोनी पार्क, वार्ड 45 दुर्गा मंदिर पार्क बर्रा–8 व वार्ड–57 पनकी अंजनी पार्क

यह होता है फुटसल गेम

फुटसल पांच खिलाडियों की दो टीमों के मध्य खेला जाता है, जिसमें एक खिलाड़ी गोलकीपर होता है। फुटसल खेल की समय-सीमा 40 मिनट की होती है। 20-20 मिनट के दो सेट होते हैं। यह ऐसा-सिएशन फुटबॉल का रूपान्तर है, जो फुटबॉल पिच की तुलना में छोटा होता है और मुख्यता यह एक इनडोर गेम है। इसे पांच खिलाडियों वाली फुटबॉल टीम का छोटा प्रारूप माना जाता है।

यह देना होगा शुल्क

–6 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह
–दिन में क्रिकेट मैच के लिए 700 रुपये प्रति घंटा
–रात में क्रिकेट मैच के लिए 900 रुपये प्रति घंटा
–प्रतियोगिता के लिए दिन में 4 घंटे 2000 रुपये
–प्रतियोगिता के लिए रात में 4 घंटे 3000 रुपये

मैदान के मेटीनेंस के लिए लोगों को शुल्क देना होगा।  सभी मैदानों का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। एक माह के भीतर सभी ग्राउंड तैयार हो जाएंगे। -सुधीर कुमार, नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- Kanpur: आयुध निर्माणियों व सैन्य प्रतिष्ठानों की बढ़ाई गई सुरक्षा, शहर में 35 से ज्यादा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी