भारत-पाक तनाव: श्रीनगर में सुनाई दी कई धमाकों की आवाज, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार को कई भीषण विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। श्रीनगर और कश्मीर के कई अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास विस्फोटों की खबर मिली है, जिससे खतरे की घंटी बज गई है और व्यापक चिंता पैदा हो गई है। श्रीनगर में पहले विस्फोट की आवाज सुबह-सुबह सुनी गयी, इसके बाद अपराह्न के आसपास और विस्फोट हुए, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई और सायरन बजने लगे तथा सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया।

अधिकारियों ने कहा कि एक अज्ञात प्रक्षेप्य जैसी वस्तु श्रीनगर की डल झील में गिर गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। सुरक्षा बलों ने प्रक्षेप्य का मलबा बरामद किया है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना एक निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है।

संवाददाता सम्मेलन विदेश सचिव विक्रम मिस्री और कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी संबोधित किया। श्रीनगर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब पाकिस्तान ने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। यह पहली बार है कि ड्रोन कश्मीर के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। 

संबंधित समाचार