कासगंज: महिला की संदिग्ध मौत...परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर के ग्राम लक्ष्मपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी पर मायके पक्ष के लोग और पुलिस पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके से फिंगर प्रिंट के सैंपल और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

ग्राम लक्ष्मपुर निवासी 21 वर्षीय अनुराधा पत्नी प्रवेश की शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के जेठ गौतम ने उसकी मौत की सूचना उसके मायके और पुलिस को दी। पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 

अनुराधा के पिता सुनहरी निवासी खड़गपुर गंजडुंडवारा ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 29 नंवबर को रामखिलाड़ी के पुत्र प्रवेश के साथ की थी। उसका पति, जेठ व अन्य परिजन उसे दहेज के लिए परेशान थे। उनके द्वारा पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। अमांपुर थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने बताया मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ससुरालजन मौके से फरार हैं।

संबंधित समाचार