वार्षिक महोत्सव उल्लास में भी सुनाई दी देशभक्ति की गूंज

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: एमआईईटी कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव उल्लास का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. केके पांडे, कुलसचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय डॉ. केआर भट्ट, और डीन, कॉलेज ऑफ फिशरीज, पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ. अवधेश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभर की विविध संस्कृतियों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करते हुए रैंप वॉक किया। छात्राओं सेना की वर्दी में रैंप वॉक किया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का संदेश देते हुए भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान भारत माता की जय के नारों ने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। स्टार नाइट के दौरान लोकप्रिय गायिका प्रियंका महर और मयंक रॉन्गपाज रावत ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। उन्होंने कुमाउंनी, गढ़वाली, हिमाचली, पंजाबी और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उल्लास का आयोजन उत्तराखंडी संस्कृति के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता का भी उत्सव बना, जिसमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।

आयोजकों ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। एमआईईटी के प्रबंध निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर निदेशक, एमआईईटी डॉ. तरुण सक्सेना, सीईओ, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन डॉ. कमल सिंह रावत, प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रो. उषा पॉल और प्राचार्य, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. शेफाली कपूर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार