कासगंज: ट्रेन से कटकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
कासगंज, अमृत विचार। कानपुर रेल मार्ग पर बढ़ारी कलां के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
सहावर क्षेत्र के ग्राम लल्लूपुरा निवासी 18 वर्षीय विवेक पुत्र धर्मेंद्र शनिवार की दोपहर बाइक से कस्बा में जा रहा था। उसकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसकी मौत पर लोग एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। उसकी मौत की जानकारी होने पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में उसकी मौत होने की जानकारी उसके परिजनों को दी गई।
परिजन मौके पर पहुंच गए और उसका शव देखकर उनमें कोहराम मच गया। उनका रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई की। मृतक युवक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम और अन्य किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया।
