मुरादाबाद: कारोबारी की मां का हत्यारा नौकर पुलिस की पकड़ से दूर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पुलिस रिश्तेदारों व संबंधित ठिकानों पर लगातार दे रही दबिश

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की हाई प्रोफाइल परंपरा-1 सोसायटी में लूट के बाद केमिकल कारोबारी की मां का हत्यारोपी तीसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं लगा है। उसके पास मोबाइल नहीं होने के चलते लोकेशन नहीं मिल रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि वह किस रास्ते से शहर से बाहर गया है। पुलिस लगातार संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के परंपरा-1 सोसायटी निवासी केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी परिवार समेत पांच मई को पुणे गए थे। घर पर उनकी मां प्रमोद रस्तोगी अकेली थी। देखभाल के लिए सात साल से काम कर रहे नौकर सचिन सक्सेना निवासी चौमुखापुल और नौकरानी अनीता थी। आठ मई को दोपहर बुजुर्ग प्रमोद रस्तोगी अपने कमरे में लेटी हुई थी। तभी लूटपाट के बाद सचिन ने उनकी हत्या कर दी थी। इस बीच दूसरी मंजिल पर मौजूद नौकरी अनीता को भनक न लगे। इसलिए उसने रसोई में लेटने का नाटक किया। जब नौकरानी दूसरी मंजिल से उतरकर आई तो बड़ी मालकिन के बारे में पूछा तब आरोपी ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही है। इसके बाद नौकरानी अनीता कमरे पहुंची तो उन पर चादर पड़ी हुई थी, लेकिन खून देख शोर मचा दिया। इसके बाद सचिन भाग गया था।

आसपास के लोग बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग की अधिक खून बहने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई थी। आरोपी सचिन सक्सेना के खिलाफ उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगा दी थी। 10 से अधिक रिश्तेदारों के घरों तक पुलिस पहुंच गई है, लेकिन सभी आरोपी से संबंध होने की बात से इन्कार कर रहे हैं। आरोपी के पास मोबाइल नहीं होने के चलते उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर यह पता लगाना शुरू कर दिया कि नौकर सचिन शहर से किधर भागा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की चारों टीमें लगातार काम कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार