Kanpur: मां ने नवजात बेटी का नाम रखा सिंदूरी, बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर किया नामकरण, जताई ये इच्छा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर शहर के एक दंपति ने नवजात बच्ची का नाम सिंदूरी रख दिया। बच्ची का जन्म जच्चा-बच्चा अस्पताल में हुआ है।

शहर के निवासी अविन मिश्रा की पत्नी लीना मिश्रा ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में आठ मई को ऑपरेशन के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया। ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर और परिवार से सलाह लेकर अविन ने अपनी बच्ची का नाम सिंदूरी रखा। अविन ने इसे सेना को सम्मान और देश के प्रति अपनी भावना बताया। मां लीना मिश्रा ने भी इसपर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इच्छा जताई कि बेटी बड़ी होकर सेना में अधिकारी बने और देश का नाम रोशन करे। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रेनू गुप्ता व जच्चा-बच्चा अस्पताल की सीएमएस डॉ.अनीता गौतम ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची के माता-पिता ने स्वयं नाम रखने का फैसला किया है, जिसके पीछे ऑपरेशन सिंदूर बताया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: कूड़े की आग से जलीं तीन बसें, मची अफरा-तफरी, एक धक्का देकर जलने से बचाया, दमकलकर्मियों के देरी से पहुंचने पर लोग नाराज

 

संबंधित समाचार