Kanpur: कूड़े की आग से जलीं तीन बसें, मची अफरा-तफरी, एक धक्का देकर जलने से बचाया, दमकलकर्मियों के देरी से पहुंचने पर लोग नाराज
कानपुर, अमृत विचार। कृष्णानगर स्थित नगरनिगम के कूड़ा घर पर खड़ीं तीन बसें शनिवार रात धू-धूकर जल गईं। इलाकाई लोगों व राहगीरों ने एक बस को धकियाकर जलने से बचा लिया। आशंका जताई जा रही है कि सुलग रहे कूड़े से बसों में आग लगी है। लोगों ने दमकल कर्मियों के देरी से पहुंचने पर नाराजगी जताई।
चकेरी के कृष्णानगर गेट के पास ही नगरनिगम का कूड़ा घर है। जहां प्राइवेट बसें खड़ी होती हैं। शनिवार रात करीब नौ बजे चार बसें खड़ीं थीं, तभी एक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में दो और बसें भी आग की चपेट में आ गईं। लपटें देख आसपास के लोग और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। फायर स्टेशन व पुलिस को सूचना देने के बाद लोग धक्का देकर एक बस को दूर ले गए, जिससे उसे बचा लिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मी करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंचे। सड़क किनारे बसों से तेज लपटें उठने के कारण यातायात ठप हो गया। जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस पर जीटी रोड से आने वाले वाहनों को पीएसी मोड़ से श्यामनगर की तरफ भेजा गया। करीब एक घंटे बाद जाम हटा और इसी बीच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
