Kanpur: अधिवक्ता दीनू उपाध्याय पर एक और रिपोर्ट दर्ज; मकान-क्लीनिक पर कब्जे का प्रयास, मांगी 30 लाख रंगदारी, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस की रश्मि कपूर ने अपने जेठ व उनकी बेटी-दामाद, अधिवक्ता दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज समेत 29 लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, रंगदारी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उनके दामाद ने घर में स्थित क्लीनिक पर कब्जा करने के इरादे से मारपीट की। 30 लाख रुपये रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी।

ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाली रश्मि कपूर ने बताया कि उनके जेठ डॉ. पीएन कपूर उनके दामाद डॉ. भरत मेहरोत्रा और बेटी डॉ. आंचल कपूर से मकान पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है। 13 जुलाई 2018 को डॉ. पीएन कपूर अपने 29 अन्य साथियों के साथ मकान पर कब्जा करने के इरादे से घर में घुस आए। उनके साथ कई अधिवक्ता भी थे। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डॉ. भरत ने उनके पति पंकज का गला दबाकर मार डालने की कोशिश की। बीचबचाव में उनके बेटे डॉ. राहुल कपूर को भी पीटा। 

मामले में थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच डॉ. पीएन कपूर ने अपने अधिवक्ता साथी दीनू समेत 20-25 लोगों के साथ घर आकर धमकी दी। आरोपी अधिवक्ता पहले भी उनके पति को कचहरी में पीट चुके हैं। इसके बाद उनके जेठ ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि जांच एडिशनल डीसीपी को सौंपी गई थी। आरोप सही होने पर डॉ. पीएन कपूर, डॉ. भरत मेहरोत्रा, डॉ. आंचल कपूर, अधिवक्ता दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज समेत 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अधिवक्ता दीनू को पैदल जेल ले गई पुलिस, बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में की गई थी गिरफ्तारी, समर्थकों में दिखा आक्रोश

 

संबंधित समाचार