Kanpur: अधिवक्ता दीनू को पैदल जेल ले गई पुलिस, बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में की गई थी गिरफ्तारी, समर्थकों में दिखा आक्रोश

कानपुर, अमृत विचार। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय को शनिवार सुबह जेल भेज दिया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ऑफिस से जेल गेट तक भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। दीनू को पुलिस ऑफिस से जेल पैदल ले जाया गया। इससे पहले भारी पुलिस फोर्स ने कचहरी के आसपास फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान दीनू के समर्थकों में खासा आक्रोश दिखाई दिया।
चकेरी थानाक्षेत्र में 20 जून 2020 को बसपा नेता पिंटू सेंगर पर हमला हुआ था। कार से उतरते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले उनपर जानलेवा हमला भी किया गया था। जिस मामले में कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही हिस्ट्रीशीटर सउद अख्तर और पप्पू स्मार्ट को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में भी दीनू उपाध्याय का नाम आया था लेकिन विवेचना में नाम बाहर कर दिया गया था। इस पर पिंटू सेंगर के भाई ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी। पुलिस कमिश्नर ने दोबारा जांच कराई तो हत्या में दीनू की संलिप्तता मिली।
पहले विवेचना में नाम बाहर करने वालों की जांच के आदेश पुलिस कमिश्नर ने दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने नवाबगंज से दीनू की गिरफ्तारी की थी। समर्थकों के हंगामे की आशंका पर पुलिस ने रातभर दीनू को अलग-अलग थाने में रखा। पुलिस ने उसे देर रात ही जेल में दाखिल करने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस पर उसे पुलिस लाइन में रखा गया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उसे लाइन से पैदल ले जाकर जेल में दाखिल किया गया। पुलिस ऑफिस से रजिस्ट्री कार्यालय, महिला थाना रोड पर जेल गेट तक भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।