हल्द्वानी के ब्लड बैंकों में निगेटिव ग्रुप के रक्त की कमी

हल्द्वानी के ब्लड बैंकों में निगेटिव ग्रुप के रक्त की कमी

हल्द्वानी, अमृत विचार: हल्द्वानी के सरकारी ब्लड बैंकों में कुल 344 यूनिट रक्त मौजूद है लेकिन निगेटिव ग्रुप का रक्त बहुत ही कम मौजूद है। सरकारी ब्लड बैंक के प्रभारियों ने लोगों से और खासतौर से निगेटिव ग्रुप के रक्तदाताओं से रक्तदान करने का आग्रह किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सरकारी अस्पतालों ने अपनी मुस्तैदी को पूरी तरह से बढ़ा दिया है। इधर हल्द्वानी के सरकारी अस्पतालों की बात करें तो कुमाऊं का सबसे बड़े डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल की छत पर रेडक्रॉस का साइन बना दिया गया है और साथ ही दवाओं का इंतजाम भी कर दिया गया है।

हालांकि दिक्कत की बात करें तो सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त तो सही मात्रा में है लेकिन इसमें निगेटिव ग्रुप का रक्त कम है। बेस अस्पताल की ही बात करें तो यहां पर कुल 175  यूनिट रक्त मौजूद है। यहां पर ए निगेटिव और एबी निगेटिव ग्रुप का केवल एक-एक यूनिट ही रक्त मौजूद है। बी निगेटिव ग्रुप का कोई भी रक्त मौजूद नहीं है। यहां सबसे ज्यादा ओ पॉजिटिव ग्रुप के 75 यूनिट और दूसरे नंबर पर बी पॉजिटिव ग्रुप के 62 यूनिट रक्त मौजूद है। इसी तरह एसटीएच के ब्लड में 169 यूनिट रक्त मौजूद है। यहां भी निगेटिव ग्रुप के रक्त की काफी कमी है। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. सलोनी उपाध्याय ने बताया कि ज्यादातर ब्लड डोनेशन शिविर में लोग निजी ब्लड बैंक वालों का सहयोग ले रहे हैं। इस वजह से समस्या हो रही है। अपील की कि आमजन सरकारी ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करें। 

रुद्रपुर ब्लड बैंक में 89 यूनिट ब्लड उपलब्ध
रुद्रपुर। आपातकालीन स्थिति में लोगों को ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैंक ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। वर्तमान में ब्लड बैंक में 89 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। वर्तमान में बैंक में बी पॉजिटिव की 64 यूनिट, ए पॉजिटिव की 10 यूनिट, ओ पॉजिटिव की 10 यूनिट, एबी पॉजिटिव की 5 यूनिट उपलब्ध है। बैंक में सामान्यता 100 से 150 यूनिट तक ब्लड रखा जाता है। कारण ब्लड को 35 दिन तक ही सुरक्षित रखा जा सकता है। जबकि इस दौरान ब्लड का पैक्ड रेड ब्लड सेल्स (पीआरबीसी) करने पर 42 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। ब्लड बैंक प्रभारी जितेंद्र सिंह बृजवाल के अनुसार आपातकालीन स्थिति में लोगों को ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैंक में 89 यूनिट उपलब्ध है। रक्तदान शिविरों के माध्यम से ब्लड यूनिट को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।