मई में बारिश ने पहाड़ से मैदान तक तपिश को किया कम
हल्द्वानी, अमृत विचार: मई माह में मैदानी इलाकों में जहां प्रचंड गर्मी शुरू हो जाती है, तो वहीं पहाड़ों में भी तापमान चढ़ने लगता है। हालांकि इस बार पश्चिमी विक्षोभ की हुई बारिश की वजह से तापमान में काफी कमी रही। एक मई से अभी तक पूरे राज्य में केवल नैनीताल जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है और बाकी जिलों में सामान्य के बराबर या फिर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
बारिश के मामले में टॉप फाइव जिलों की बात करें तो देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 89.1, टिहरी में 65.9, रुद्रप्रयाग में 65.2, चमोली में 59.2 और बागेश्वर जिले में 41.6 मिमी बारिश हुई है। नैनीताल जिले में 15.1 मिमी बारिश हुई है और यह सामान्य से कम बारिश है। इसका लाभ तापमान में भी मिला। पहाड़ों में औसतन तापमान तीन से चार डिग्री कम चल रहा है। देहरादून और हरिद्वार जिले में भी तापमान कम रहा। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के मैदानी इलाकों में तापमान में विगत चार दिनों से बढ़ रहा है। इसके अलावा यहां भी मई माह में अभी तक गर्मी से अपेक्षाकृत राहत रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों में पिछले दो सप्ताह के अंदर काफी अच्छी बारिश देखने को मिली है। इसका लाभ पर्यावरण को भी मिलेगा।
अब प्रचंड गर्मी के लिए रहें तैयार
हल्द्वानी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो रही है और बारिश का सिलसिला कम हो रहा है। 14 मई से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हो जाएगा। इसके बाद खासतौर से मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी शुरू हो जाएगी। हालांकि पहाड़ों में काफी बारिश हुई है इस वजह से अभी कुछ दिन और वहां बारिश का असर दिखेगा।
वनाग्नि से मिली राहत
हल्द्वानी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से वनों में आग लगना शुरू हो गया था। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया और पिछले 11 दिनों से राज्य में वनाग्नि की घटना न के बराबर हुईं हैं। पहाड़ों में अभी कुछ दिन और वनाग्नि से राहत मिलने की उम्मीद है। अगर बारिश नहीं होती तो संभावना थी कि वनाग्नि की घटनाएं काफी बढ़ गईं होतीं।
हल्द्वानी में निकली धूप, पारा चढ़ा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में रविवार को धूप निकली और पारे में काफी उछाल आया। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा है। पिछले 10 दिनों के बाद अधिकतम तापमान सामाान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मुक्तेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां पारा 18.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 5.5 डिग्री कम है।
