मुश्किलों में फंसे Akshay Kumar... इस साल दे चुके हैं 2 फ्लॉप, अब 'Housefull 5' पर भी लटकी मुसीबत की तलवार? 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः हाउसफुल 5 अभी रिलीज भी नहीं हुई और उधर अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इस साल यानी की 2025 में अक्षय दो फिल्में लेकर आ चुके, लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुछ खास नहीं कर पाई। अब जब वो लोगों के बीच मचअवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 के साथ वापसी कर रहे थे, लेकिन उनके और साथ-साथ मेकर्स के लिए भी फिल्म को लेकर एक स्पीडब्रेकर आ चुका है। 

क्या स्पीडब्रेकर है हाउसफुल 5 के साथ

दरअसल, फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज हो चुका था। टीजर रिलीज के बाद आपको बता दें कि एम9 न्यूज ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि अचानक मोफ्यूजन स्टूडियो ने फिल्म पर अपना कॉपीराइट क्लेम कर दिया है। इसके बाद फिल्म का ऑफिशियल टीजर यूट्यूब से तुरंत हटा दिया गया। ये एक बड़ा झटका है, लेकिन फिलहाल फिल्म का टीजर क्यों हटाया गया है। इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुआ है।

क्या बोले मेकर्स

सूत्रों की मानें, तो फिल्म से जुड़े लोगों ने कॉपीराइट उल्लंघन के किसी भी आरोप से इनकार किया है और दावा किया है कि वीडियो को तकनीकी खामियों के चलते हटाया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस मोफ्यूजन स्टूडियोज ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म के पहले टीजर ने रिलीज के बाद काफी उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन टीजर हटाए जाने के बाद अब सवाल खड़े होने लगे हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आखिर फिल्म का टीजर यूट्यूब से क्यों हटाया गया। बता दें कि यह टीजर अभी भी इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है।

हाउसफुल 5 कब होगी रिलीज

हाउसफुल 5 भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म में से एक है। 6 जून को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म को कोई मोई के अनुसार 375 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और श्रेयस तलपड़े जैसे कई मशहूर सितारे नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेः World Nursing Day: डॉक्टर और मरीज के हर सवाल का जवाब हैं ''सिस्टर'', मां तो नहीं, मगर मां से कम भी नहीं है

संबंधित समाचार