कासगंज: बिजली का पोल लगाते वक्त फटी पाइप लाइन...जलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। विश्व बैंक कालोनी में सोमवार को विद्युत निगम कालोनी में नए पोल लगा रहा था। पोल को लगाते समय वाटर पाइप लाइन टूट गई। जिससे कालोनी व आस-पास के लगभग 100 घरों में वाटर सप्लाई ठप हो गई। लोगों ने शिकायत अधिशासी अधिकारी को दी। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने कर्मियों को भेज कर पाइप को ठीक कराया है।

विश्व बैंक कालोनी में विद्युत पोलों को लगाने का काम किया जा रहा है। सोमवार को टीम बिजली पोल लगाने पहुंची। पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। तभी नीचे पड़ी वाटर पाइप फूट गई। पाइप लाइन लीकेज होते ही पानी बहने लगा। कालोनी और आस-पास के लगभग 100 घरों में वाटर सप्लाई ठप हो गई। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। लोग आस-पास के हैंडपंपों से पेयजल भरकर घरों तक ले गए। 

मामले की जानकारी लोगों ने अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव को दी। उन्होंने पालिका के जलकल अधिकारी को निर्देश देकर पाइप की मरम्मत के लिए भेजा। शाम तक पाइप लाइन ठीक हो सकी। अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत पोल लगाते समय पाइप लाइन टूट गई। जिससे सप्लाई बाधित हुई। पाइप लाइन को ठीक कराया जा रहा है।

संबंधित समाचार