भंडारे का प्रसाद लेकर लौट रहा युवक करंट की चपेट में आया, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : मंदिर में चल रहे भंडारे से प्रसाद लेकर घर लौट रहा युवक करंट की चपेट में आ गया। घर वापसी के दौरान हुई बारिश की वजह से बिजली के पोल में करंट उतर आया था और वह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे अल्मोड़ा से हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के ग्राम पतोड़ी, लमगड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद (33 वर्ष) पुत्र लीलाधर घर में रहकर कामकाज करता था। रविवार को गांव के एक मंदिर में भंडारा था। राजेंद्र भी भंडारे में शामिल होने गया था। भंडारे से प्रसाद ग्रहण करने के बाद वह घर की ओर लौट रहा था कि तभी रास्ते में बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह रास्ते में रुक गया। जहां वह रुका था, वहीं बिजली का पोल लगा था। बताया जाता है कि बारिश की वजह से बिजली के पोल में करंट उतर आया था और राजेंद्र उसकी चपेट में आकर करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर एसटीएच पहुंचे, और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

जहर की वजह से किशोरी की मौत
जहर खाने से टनकपुर में रहने वाली लड़की की मौत हो गई। वार्ड नंबर तीन निवासी 15 वर्षीय रिया सक्सेना पुत्री भैयालाल ने 8 मई को जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे पहले टनकपुर और 9 मई को परिजन उसे लेकर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। रविवार की रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगी।